1 / 8शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के हाथों में हाथ डाले डिनर डेट एन्जॉय करते नजर आए, ये सभी तस्वीरें बांद्रा के एक रेस्तरां से निकलते वक़्त ली गई हैं।2 / 8इन सभी पिक्स के बारे में कुछ भी कहने से पहले बता दें कि हाल ही शाहिद की पत्नी मीरा ने सोशल मीडिया पर दिवाली के खास मौके पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मीरा शाहिद को किस करती नजर आईं थी।3 / 8शाहिद और मीरा की इस तस्वीरों को लाखों फैंस ने खूब पसंद किया था, वहीं देखते देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।4 / 8इस साल 5 सितंबर को मीरा ने बेटे जै़न को जन्म दिया है और कुछ समय पहले ही मीरा ने अपने बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।5 / 8शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से जुलाई 2016 में शादी की थी।6 / 8वैसे शाहिद और मीरा अक्सर मुंबई की सड़कों पर कैमरे में कैद हो ही जाते हैं। इस जोड़ी को फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहना बखूबी आता है।7 / 8स दौरान शाहिद ब्लैक आउटफिट्स और मीरा कलरफुल सिंगल ड्रेस में नजर आईं।8 / 8शाहिद और मीरा की जोड़ी बॉलीवुड की सफल और खूबसूरत जोड़ी में से एक है।