1 / 8कल यानि 9 सितम्बर को बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपना जन्मदिन मनाया।2 / 8इस दौरान अक्षय ने अपने फैंस से जुहू में घर के बाहर मुलाकात भी की।3 / 8बता दें इन अक्षय अपनी फिल्म '2.0' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।4 / 8अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म '2.0' का टीजर रिलीज होना है।5 / 8इस टीज़र के लिए दोनों सुपरस्टार के फैंस इन दिनों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।6 / 8बता दें इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।7 / 8अक्षय कुमार ने फैंस के साथ अपना 51वां बर्थडे सेलीब्रेट किया है।8 / 8इन सभी तवीरों में आप अक्षय कुमार का कूल और डैशिंग लुक देख सकते हैं।