1 / 8फिल्म बर्फी फेम इलियाना डीक्रूज का आज जन्मदिन हैं। वैसे तो इलियाना की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सभी जानते हैं लेकिन वो अपनी पर्सन लाइफ को हमेशा मीडिया से दूर ही रखती हैं। 2 / 831 साल की हो गई इलियाना सोशल मीडिया स्पेशली इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं।3 / 8 इलियाना ऐंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं, इलियाना के बॉयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन हैं और पेशे से एक फोटोग्राफर हैं।4 / 8अपने एक इंटरव्यू के दौरान इलियाना ने कहा था कि ऐंड्रयू का दिल बहुत सुंदर है और इसीलिए वह उनकी तरफ अट्रैक्ट हुईं।5 / 8आपको बता दें इलियाना को बेहद पसंद है। उन्हें जब भी समय मिलता है ब्रेक लेकर वह दुनिया की सैर पर निकल जाती हैं। 6 / 8इलियाना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह डिप्रेशन में थीं तो ऐंड्रयू ने उन्हें सहारा दिया और उसे बुरे दौर से उबारा। 7 / 8उसी समय इलियाना ने डिसाइड कर लिया था कि वह ऐंड्रयू को ही अपना जीवन साथी चुनेंगी। 8 / 8कई बार यह भी कहा गया कि दोनों शादीशुदा हैं। लेकिन इलियाना ने हमेशा इससे इंकार ही किया।