1 / 6Ikkis Box Office Collection Day 4: अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है।2 / 6फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का रोल भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, धर्मेंद्र के फैंस उनकी दमदार एक्टिंग देखकर इमोशनल नजर आ रहे हैं और फिल्म की कहानी की सराहना भी कर रहे हैं।3 / 6वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म इक्कीस पहले तीन दिनों तक कोई खास कमाई नहीं कर पाई है, बॉक्स ऑफिस पर इक्कीस को धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है।4 / 6निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ने संडे को फिल्म ने करीब 5 करोड़ की कमाई की है ये आंकड़ा सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।5 / 6फिलहाल अभी तक इक्कीस का कुल कलेक्शन 20 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। वहीं फिल्म इक्कीस के लिए और मुश्किल होने वाली है क्यों की 9 जनवरी को साउथ की दो बड़ी फिल्में 'द राजा साहब' और 'जन नेता' रिलीज होने जा रही हैं।6 / 6बता दें फिल्म इक्कीस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इससे पहले स्त्री 2 और छावा जैसी सुपरहिट फिल्में भी बन चुकी हैं। वायरल रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म इकीस का बजट करीब 60 करोड़ रुपये के आसपास है।