1 / 14वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'नवाबजादे' का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'हाई रेटेड गबरू' को रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 14वरुण धवन ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट इस गाने के लिंक को शेयर किया है।3 / 14इस गाने वरुण धवन का डांस मूव और श्रद्धा कपूर की अदाओं को बखूबी देख सकतें हैं।4 / 14एबीसीडी 2 के बाद श्रद्धा और वरुण की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म 'नवाबजादे' के जरिए धमाल मचाने आ रही है।5 / 14इस गाने में श्रद्धा-वरुण ही नहीं बल्कि पुनीत पाठक, मास्टर धर्मेश और राघव जुयाल भी गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं।6 / 14पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के गाने इन दिनों बॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं, 'तुम्हारी सुलु', 'हिंदी मीडियम' और 'ब्लैकमेल' के बाद अब फिल्म 'नवाबजादे' में गुरु के गाने का जलवा देखने को मिलेगा।7 / 14इस फिल्म को रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डीसूजा ही प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान कर रहे हैं।8 / 14फिल्म 'नवाबजादे' से मशहूर कोरियोग्राफर जयेश प्रधान डायरेक्शन के तौर पर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।9 / 14हाल ही में वरुण की फिल्म 'ऑक्टोबर' रिलीज़ हुई थी, इस फिल्म में उनके अपोजिट बनिता संधू नजर आई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।10 / 14अब अगर श्रद्धा की बात करें तो उनकी फिल्में हाफ गर्लफ्रेंड और हसीना: द क़्वीन ऑफ़ मुम्बई दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही।11 / 14एबीसीडी 2 के हिट होने के बाद से दर्शकों के बीच फिल्म 'नवाबजादे' को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।12 / 1413 / 1414 / 14