1 / 10अपनी खूबसूरती और फिटनेस से लोगों को दीवाना करने वालीं बॉलीवुड की धड़कन यान शिल्पा शेट्टी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं।2 / 10मैंगलोर में आठ जून 1975 को जन्मीं शिल्पा शेट्टी ने अपनी फिल्मों से और अपने डांस से लोगों का दिल धड़का दिया है। अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली शिल्पा को बाजीगर से पहचान मिली।3 / 10 शिल्पा ने फिल्मों के साथ आइटम सॉन्ग से लेकर योगा और आईपीएल की क्रिकेट टीम तक खरीदी और खुब सफलता पाई। 4 / 10मुंबई के चेंबूर के एंथनी गर्ल्स स्कूल हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिल्पा ने पोद्दार कॉलेज से डिग्री ली है।5 / 10शिल्पा भरतनाट्यम की नृत्यांगना भी हैं। 6 / 10 इसके साथ ही वह स्कूली दिनों में वॉलीबॉल टीम की कैप्टन भी रह चुकी हैं। साथ ही कराटे में ब्लैक बेल्ट भी रह चुकी हैं। 7 / 10साल 1993 में 'बाजीगर' से अपना करियर शुरु करने वाली शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फिल्में कर चुकी हैं।8 / 101994 में 'आग' शिल्पा की पहली फिल्म थी , जिसमें वह लीड एक्ट्रेस थी। 9 / 10शिल्पा ने फिल्मी जगत में जितना नाम कमाया है, उतनी ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी बटोरी है। शिल्पा शेट्टी सबसे ज्यादा चर्चा में अक्षय कुमार के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर रहीं। कहा जाता है कि इन दोनों का अफेयर 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म से शुरू हुआ था।10 / 10शिल्पा फिलहाल किसी फिल्मों में नहीं आ रही हैं, वह ज्यादतर अभी टीवी के रियलिटी शो में बतौर जज की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा शिल्पा अपने आईपीएल की टीम को लेकर भी काफी बिजी रहती हैं। इसके साथ-साथ शिल्पा का यू-ट्यूब पर एक चैनल है, जिसमें वह योगा के टिप्स देती हैं।