1 / 6हाल ही में बॉलीवुड के फेमस एक्टर फरदीन खान अपनी पत्नी नताशा माधवानी मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान की बुक लॉन्च में पहुंचे। इन तस्वीरों फरदीन का बदला हुआ लुक साफ़ नजर आ रहा है।2 / 6इस बुक लॉन्च के दौरान सभी फैंस की निगाहें फरदीन खान पर ही टिकी रहीं। फरदीन साल 2010 के बाद बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए।3 / 6साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से फरदीन ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।4 / 6इसी फिल्म के लिए फरदीन को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।5 / 6इसके बाद फरदीन बॉलीवुड की 'प्यार तूने क्या किया', 'भूत', 'जानशीन', 'फिदा', 'नो एंट्री' 'हे बेबी' और 'लाइफ पार्टनर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।6 / 6फरदीन आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए थे।