1 / 6रणवीर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया—जब वो मिशन पर होते हैं, तो बॉक्स ऑफिस खुद सलाम ठोकता है! धुरंधर बन चुकी है 700 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली पहली हिंदी फिल्म।2 / 65 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने 25 दिनों से सिनेमाघरों में ऐसा तूफान मचाया कि हर वीक नया रिकॉर्ड बनता चला गया।3 / 6रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल—जब परदे पर दिग्गजों की टोली उतरी, तो हर परफॉर्मेंस यादगार बन गई।4 / 6चौथे वीकेंड पर भी फिल्म का जलवा बरकरार रहा—भारत में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धुरंधर ने दिखा दिया कि असली खेल लंबी रेस का होता है।5 / 625वें दिन कमाई थोड़ी थमी जरूर, लेकिन फिल्म फिर भी 10 करोड़ से ऊपर रही और कुल नेट कलेक्शन पहुंचा ऐतिहासिक 701.25 करोड़ रुपये।6 / 6अब धुरंधर का नाम उन्हीं चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गया है, जहां पहले सिर्फ बाहुबली 2, RRR, KGF 2 और पुष्पा 2 थीं, हिंदी सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क सेट हो चुका है।