1 / 8अजय देवगन, तब्बू और राकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का गाना 'मुखड़ा वेख के' आज रिलीज हो गया है।2 / 8गाने में अजय देवगन का जहां रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है तो वहीं राकुल प्रीत अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर रही हैं।3 / 8वहीं गाने में तब्बू ने एज अ वाइफ बेहतरीन एक्ट किया है।4 / 8दे दे प्यार दे का ये गाना जिस बैकग्राउंड में शूट हुया है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि किसी पार्टी का माहौल है।5 / 8गाने में जिम्मी शेरगिल इस फिल्म एक्ट्रेस तब्बू के साथ दिख रहे हैं।6 / 8इस गाने आलोक नाथ भी पार्टी के मूड में और इस गाने के लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे है।7 / 8रकुल का हॉट और बोल्ड अंदाज इस गाने में आप बखूबी देख सकते हैं। फिल्म में तब्बू अजय देवगन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं।8 / 8अजय देवगन, तब्बू और राकुल प्रीत स्टारर ये फिल्म आगामी 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।