1 / 7दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद रकुल प्रीत सिंह अब अपनी आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।2 / 7हाल ही में रकुल ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में मुंबई के जुहू में क्लिनिक के बाहर अपने स्टाइलिश अंदाज़ में दिखीं।3 / 7वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय देवगन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं।4 / 7आकिब अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली है, फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा तब्बू और जिमी शेरगिल भी लीड रोल में हैं।5 / 7फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है और दर्शकों की तरफ से इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रेस्पोंस भी मिल रहा है।6 / 7आखिरी बार रकुल बॉलीवुड फिल्म ''अय्यारी'' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ दिखीं थी।7 / 7रकुल ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड फिल्म 'गिल्ली' से की थी।