1 / 7फातिमा सना शेख हाल ही में मुंबई के जुहू में सोहो हाउस के बाहर डिनर एन्जॉय करने के बाद ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। इस लुक में फातिमा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।2 / 7फातिमा ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'दंगल' से की थी।3 / 7इस फिल्म 'दंगल' में आमिर खान, अपारशक्ति खुराना और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आईं थी।4 / 7फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी, इस फिल्म में फातिमा ने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था।5 / 7आखिरी बार फातिमा फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आईं थी। इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन अहम किरदार में नजर आए थे।6 / 7फातिमा की इस फिल्म ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था।7 / 7फातिमा सना शेख ने अपने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'चाची 420' की थी।