1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं।2 / 7हाल ही में अदा अपने कलरफुल हेयर के साथ मुंबई के बांद्रा में लंच एन्जॉय करने के बाद दिखीं।3 / 7अदा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कमांडो 3' को लेकर चर्चा में हैं।4 / 7अदा इस फिल्म से पहले 'कमांडो 2' में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के अपोजिट दिख चुकी हैं।5 / 7फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अदा की एक्टिंग और उनकी बोल्ड अंदाज को सभी ने नोटिस किया था।6 / 7फिल्म 'कमांडो 3' के अलावा अदा फिल्म 'बाईपास रोड' के लिए भी काफी मेहनत कर रही हैं।7 / 7अदा के साथ फिल्म 'बाईपास रोड' में नील नितिन मुकेश नजर आएंगे।