1 / 8प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड और गॉर्जियस लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।2 / 8ऐश्वर्या राय बच्चन बीती रात कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आईं।3 / 8 ऐश्वर्या गोल्डन कलर के बेहद सुन्दर गाउन में थीं। यह एक मरमेड याने जलपरी के डिजाईन वाला गाउन था जिसे पहनकर ऐश्वर्या किसी समुद्री राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।4 / 8रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी दिखाई दीं।5 / 8आराध्या को भी उन्होंने गोल्डन रंग की ड्रेस ही पहनाई थी। मां बेटी की ये जोड़ी बेहद जच रही थी।6 / 8रविवार को ही ऐश्वर्या अपनी बेटी संग कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंची।7 / 8ऐश्वर्या से पहले अभी तक बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, कंगना रानौत, प्रियंका चोपड़ा और टीवी एक्ट्रेस हिना खान रेड कार्पेट की शान बढ़ा चुकी हैं।8 / 8कान फिल्म्स फेस्टिवल 2019 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने गोल्डन रंग के खूबसूरत गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री ली।