1 / 8अजय देवगन की की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'भोला' का टीजर रिलीज कर दिया हैं। (फोटो: Youtube)2 / 8अजय देवगन ने सोमवार को फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए फिल्म के टीजर की अनाउंसमेंट की थी। (फोटो: Youtube)3 / 8मंगलवार को अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर भोला' का लेटेस्ट टीजर शेयर किया हैं। (फोटो: Youtube)4 / 8टीजर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा - 'कौन है वो.... जिसको पता है, वो खुद लापता है'। (फोटो: Youtube)5 / 8टीजर की शुरुआत में लखनऊ के एक अनाथ आश्रम सरस्वती को दिखाया है जहां एक ज्योति नाम की छोटी बच्ची है, जिसे कोई मिलने आने वाला हैं। (फोटो: Youtube)6 / 8इसके बाद जेल में बंद अजय देवगन गीता पढ़ते दिखाई देते हैं. ब्रैकग्राउंड में एक आवाज सुनाई देती है कि ये वो शख्स है, जो जब भी भस्म लगाता है तो लोगों को भस्म कर देता हैं। (फोटो: Youtube)7 / 8अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 2019 में आई साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. 'कैथी' में कार्थी ने लीड रोल किया था और इस एक्शन फिल्म को खूब पसंद किया गया था। (फोटो: Youtube)8 / 8'कैथी' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इसके हिंदी वर्जन में अजय देवगन ही एक्टर हैं और वही फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. फिल्म को 3डी में मार्च 2023 में रिलीज किया जाएगा। (फोटो: Youtube)