1 / 8दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का प्रमोशन जोरों शोरों से करने में लगे हुए हैं।2 / 8बीते गुरुवार इस फिल्म की लीड स्टारकास्ट दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन ने मुंबई के जुहू में फिल्म का प्रमोशन किया।3 / 8दिलजीत और कृति की यह फिल्म इस महीने 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।4 / 8दिलजीत और कृति के अलावा इस फिल्म में वरुण शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे।5 / 8कृति प्रमोशन के दौरान काफी स्टाइलिश ऑउटफिट में दिखीं।6 / 8इस फिल्म के अलावा कृति जल्द ही अर्जुन कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत' में भी नजर आएंगी।7 / 8दिलजीत अपनी आने वाली फिल्म 'अर्जुन पटियाला' को लेकर काफी उत्साहित हैं।8 / 8दिलजीत फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के अलावा फिल्म 'गुड न्यूज़' का हिस्सा हैं।