1 / 7डिजीटल इंडस्ट्री में इन दिनों वेब सीरिज का बोलबाला है इसी लिस्ट में अरबाज खान का नाम भी शामिल हो गया है।2 / 7अरबाज की पहली वेब सीरीज पॉइजिन आज लॉन्च हो गई हैं। 3 / 7मुंबई में हुए एक इवेंट में इस नयी वेब सीरीज को लॉन्च किया गया।4 / 7जिसमें अरबाज खान के साथ रिया सेन और सीरीज के मेन एक्टर्स भी मौजूद रहे। 5 / 7रिवेंज और फुल एक्शन से पैक ये सीरीज जी 5 पर रिलीज हो गई है। 6 / 77 / 7