1 / 10अंकिता लोखंडे ने अपनी कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 2 / 10इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ वेकेशन इंजॉय करती नजर आ रही हैं। 3 / 10इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को बाहों में बरते नजर आ रही हैं। 4 / 10बता दें कि 19 दिसंबर को अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करने वाली हैं। 5 / 10अंकिता लोखंडे ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। हालांकि उनके कैप्शन को देखकर लग रहा है कि ये तस्वीरें पुरानी हैं। 6 / 10अंकिता ने लिखा है, वापस चलें क्या? साथ ही जाना है, स्नोफॉल, विंटरबेबी जैसे हैशटैग्स दिए हैं।7 / 10अंकिता लोखंडे अक्सर विकी जैन और उनके परिवार के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।8 / 10हाल ही में अंकिता विकी जैन के जुड़वा भांजे-भांजे के 5 महीने के होने पर सेलिब्रेशन का हिस्सा भी बनी थीं। 9 / 1010 / 10