1 / 7बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकाराओं में से एक काजोल अक्सर अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, इसी बीच एक बार फिर काजोल का मुंबई बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला है।2 / 7काजोल इस दौरान लाइट ब्राउन कलर के जम्पसुट में दिखीं, जिसमे वो काफी गॉर्जियस लग रही है।3 / 7हाल ही काजोल मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर करण जौहर के साथ पहुंची थीं।4 / 7इस दौरान काजोल ने कई खुलासे किए काजोल ने बताया कि वो पहली बार करण से एक डीजे पार्टी में मिली थीं। जहां वो पूरे थ्री पीस सूट में पहनकर आए थे। इसी के बाद वो करण पर जोर-जोर से हंसने भी लगी थीं।5 / 7काजोल ने इस शो पर एक और खुलासा किया है कि उनका क्रश अजय देवगन नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार थे।6 / 7करण जौहर ने आगे बोलते हुए कहा कि पूरे प्रीमियर में काजोल अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं।7 / 7मगर अक्षय कुमार मिले नहीं। बस वहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई। इसी के बाद काजोल और करण ने पहली बार फिल्म दिल्लगी में साथ काम किया था।