1 / 8बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी टॉपलेस होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।2 / 8इस समय मंदाना अपने काम से ब्रेक लेकर गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं।3 / 8हॉलिडे एन्जॉय के दौरान की कई तस्वीरें मंदाना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के बीच शेयर की है।4 / 8मंदाना इन सभी तस्वीरों में हमेशा की तरह बेहद सेक्सी और हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।5 / 8कुछ दिनों पहले ही मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस पिक शेयर की थी, उनकी यह तस्वीर खूब वायरल भी हुई थी।6 / 8जहां हजारों फैंस मंदाना के बिकीनी अंदाज को पसंद करते हैं तो वहीं कई फैंस ऐसे भी है जो उनकी इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।7 / 8मंदाना ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'भाग जॉनी' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आए थे।8 / 8इसके अलावा मंदाना 'क्या कूल हैं हम 3', 'रॉय' और 'मैं और चार्ल्स' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।