1 / 5भोजपुरी म्यूजिक एल्बम की खूबसूरत अदाकारा रानी ने इस इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट गानों से धमाल मचा रही हैं। खेसारी लाल यादव या रितेश पांडे सभी के साथ उनके ठुमके लोगों को बेहद पसंद आए हैं। 2 / 5सीमा सिंह के बाद रानी इंडस्ट्री की एक ऐसी मॉडल है जिनके गानों की डिमांड काफी बढ़ गई है। हाल ही में उन्होंने फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ एक होली गाना किया जिसने पलक झपकते ही मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया और इस गाने में रानी की भूमिका को भी खूब सराहा गया। 3 / 5रानी ने अब तक एक से बढ़कर एक कई एल्बम्स में काम किए हैं और लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आने वाली रानी अपने काम को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं और वह कहती हैं कि उनका फोकस अभी सिर्फ एल्बम ही करना है। अभी उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने की नहीं सोची है उन्हें एल्बम में काम करना बेहद पसंद है। 4 / 5और इसमें उनका परिवार से भी खूब सपोर्ट करता है। खासकर उनके पति का सपोर्ट उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। रानी कहती है कि एक कलाकार के रूप में अपने परफॉर्मेंस के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाना हीं मेरी कोशिश रही है। 5 / 5रानी ने कहा कि मैं सिर्फ और सिर्फ एल्बम्स में ही काम करती हूं और मेरा फोकस भी यही रहता है । मुझे यहां दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है । इसके लिए मैं सब आपका आभार भी व्यक्त करती हूं।