1 / 6पीवी सिंधु को इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। 2 / 6सिंधु को अमेरिका की बीवेन झांग ने 21-18, 21-11, 22-20 से हराया।3 / 6इंडिया ओपन का यह फाइनल मैच 69 मिनट तक चला और कड़ा मुकाबला देखने को मिला।4 / 6सिंधु ने सेमीफाइनल में शनिवार को थाईलैंड को रातचानोक इंतानोन को हराया था।5 / 6सिंध ने पिछले साल इंडिया ओपन का खिताब जीता था लेकिन इस बार वह इसे नहीं बचा सकीं।6 / 6सिंधु तीसरा गेम जीतने के करीब थी। स्कोर सिंधु के पक्ष में 21-19 था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।