बिटिया के भविष्य की आपको भी है टेंशन तो सरकार के इस स्कीम में करें निवेश, इनकम टैक्स में छूट के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न

By सुमित राय | Updated: July 10, 2020 15:37 IST2020-07-10T14:47:55+5:302020-07-10T15:37:38+5:30

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ 250 रुपये जमा कर अकाउंट खोला जा सकता है और इसमें प्रति वर्ष 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

sukanya samriddhi yojana: Know full details of sukanya samriddhi yojna, age norms and investment for account | बिटिया के भविष्य की आपको भी है टेंशन तो सरकार के इस स्कीम में करें निवेश, इनकम टैक्स में छूट के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रति वर्ष 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइस योजना में पैसा निवेश करने से बेहतर रिटर्न के साथ आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है।केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ 250 रुपये जमा कर अकाउंट खोला जा सकता है और इसमें प्रति वर्ष 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हर किसी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रह है और ऐसे समय में लोगों को अपनी बिटिया के भविष्य की चिंता सताने लगी है। आपकी टेंशन को कम करने के लिए हम आपको सरकार की ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा।

अगर आप भी अपनी बच्ची की उच्च शिक्षा और शादी के बीच बचत करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार की सुकन्य समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। इसमें पैसा निवेश करने से बेहतर रिटर्न के साथ आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?

केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की लॉन्च किया था, जिसमें छोटी बचत कर बेहतर ब्याज पा सकते हैं। साल 2016 -17 में एसएसवाई में 9.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था, हालांकि अब यह कम हो गया है और इस पर अभी 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो अन्य योजनाओं से बेहतर है।

कहां और कैसे खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है। यह अकाउंट आप अपनी बेटी के नाम पर खोल सकते हैं, हालांकि उसकी उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। इस नियम के मुताबिक एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बैंक में खोल सकते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बैंक में खोल सकते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कितना करना होगा निवेश?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में आप प्रति वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करा सकते हैं।

कितने दिन करना होगा निवेश और कब निकाल सकते हैं पैसे?

सुकन्या समृद्धि योजना में आप खाता खोलने के दिन से 15 साल तक पैसे जमा करा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद यह गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा लड़की 21 साल के होने के बाद वह अपना खाता खुद मैनेज कर सकती है और पैसे निकाल सकती है।

Web Title: sukanya samriddhi yojana: Know full details of sukanya samriddhi yojna, age norms and investment for account

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे