लाइव न्यूज़ :

SBI के ग्राहक ध्यान दें: आधार कार्ड देना अब हुआ जरूरी, नहीं तो होगा ये बड़ा नुकसान, बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

By विनीत कुमार | Updated: February 18, 2021 12:22 IST

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने उन ग्राहकों के लिए आधार कार्ड को बचत खाते से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है जो किसी तरह की सब्सिडी सरकार से हासिल करते हैं या फिर सरकार की ओर से उनके खाते में सीधे पैसे आते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देस्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी सब्सिडी हासिल करने वाले ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जरूरी बनायाअगर आधार कार्ड लिंक नहीं किया तो मिल रहे सरकारी सब्सिडी का नुकसान हो सकता हैइंटरनेट बैंकिंग, एटीएम या ऐप के जरिए आधार कार्ड को खाते से कर सकते हैं लिंक, ब्रांच जाकर भी आधार करा सकते हैं लिंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के आप भी अगर ग्राहक हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अब खाते के साथ आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया है। बैंक के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये बड़ी जानकारी दी गई है।

SBI ने ट्वीट कर बताया है कि अगर कोई ग्राहक सरकारी सब्सिडी का फायदा उठा रहा है तो उसके लिए अपने बचत खाते का आधार से लिंक जरूरी होगा। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें नुकसान हो सकता है।

बता दें कि SBI से करीब 40 करोड़ ग्राहक देश भर में जुड़े हैं। ऐसे में गैस सहित कई दूसरी सरकारी सब्सिडी का फायदा बड़ी संख्या में एसबीआई के जरिए देश के लोगों के पास पहुंचता है। इस लिहाज से बड़ी संख्या में कई ग्राहकों को अपना आधार बचत खाते से लिंक कराना होगा।

SBI खाते को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाते को आधार से लिंक करने के कई तरीके हैं। इसमें ATM सहित इंटरनेट बैंकिंग या फिर शाखा में जाकर भी आप आधार को खाते से लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा SBI की ऐप से आधार कार्ड को लिंक किया जा सकता है।

SBI नेटबैंकिंग या ऑनलाइन आधार कार्ड को लिंक करने का तरीका

इसके लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com या sbi.co.in पर जाना होगा। यहां आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए लॉगइन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको 'ई सर्विस' का सेक्शन नजर आएगा। 

यहां आपको 'Update Aadhaar with Bank Accounts (CIF)' पर क्लिक करना होगा। यहां जाकर आप आधार को अपडेट करा सकते हैं। आधार कार्ड के लिंक हो जाने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज भी मिलेगा।

SBI एटीएम जाकर आधार लिंक करने का तरीका

आपको नजदीक के किसी भी एसबीआई एटीएम जाना होगा। यहां अपना कार्ड डाले और पिन नंबर भी दर्ज करें। इसके बाद 'सर्विस रजिस्ट्रेशन' का विकल्प स्क्रिन पर दिखेगा। यहां 'आधार रजिस्ट्रेशन' का विकल्प चुने। अपना आधार नंबर डाले। 

इसके बाद एक और बार आपको आधार नंबर डालना होगा। कुछ ही देर में आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली जाएगी और आधार आपके खाते से लिंक हो जाएगा।

ऐसे ही एसबीआई की शाखा जाकर भी आप आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार की फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। शाखा पहुंचने के बाग बैंक की शाखा से आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा। 

इसे भरकर आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ ब्रांच में जमा कराएं। वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इससे संबंधिक मैसेज भी आएगा।

SBI ऐप के जरिए भी कर सकते हैं आधार कार्ड लिंक

आधार कार्ड को लिंक कराने का एक और तरीका भी है। आप अगर एसबीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके जरिए भी आधार को लिंक कराया जा सकता है। इसके लिए ऐप में लॉगइन करें और मेन पेज पर रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करें।  यहां आपको आधार टैब पर क्लिक करने के बाद आधार लिंकिंग का ऑप्शन मिलेगा। यहां आधार नंबर डालें और सब्मिट करें। कुछ ही देर बाद आपको आधार के खाते से लिंक हो जाने का मैसेज मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा।

टॅग्स :स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(एसबीआई)आधार कार्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारत31 दिसंबर से पहले अगर नहीं कराया ये काम, तो इनएक्टिव हो जाएगा पैन कार्ड; जानें यहां

भारतघर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं E-पैन कार्ड, जानें ऑनलाइन आसान तरीका

भारतAadhaar Card Offline Verification: बिना इंटरनेट होगा आधार कार्ड का वेरिफिकेशन, धोखाधड़ी से रहेंगे सेफ; जानें प्रोसेस

भारतAadhaar Card update: नए घर में हो गए शिफ्ट, आधार कार्ड में ऐसे बदले अपना पता; आसान है प्रोसेस

भारतSIR के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, पढ़ें पूरी लिस्ट; जानें कब करना होगा जमा

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया