पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें इन्वेस्ट, रोजाना 150 रुपए में मिलेगा 26 लाख का रिटर्न

By स्वाति सिंह | Published: July 18, 2019 11:57 AM2019-07-18T11:57:12+5:302019-07-18T11:57:12+5:30

पोस्ट ऑफिस आपको पब्लिक पॉविडेंट फंड यानि पीपीएफ में कॉन्ट्रिब्यूशन, इंटरेस्ट और मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है। इसके चलते लोग इस स्कीम की ओर लोग सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं।

post office's scheme PPF, public provident fund: Invest 150 to get 26 lakhs in return | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें इन्वेस्ट, रोजाना 150 रुपए में मिलेगा 26 लाख का रिटर्न

इस अकाइंट में 500 रुपए रखना जरुरी होता है

Highlightsयहां आप केवल 20 रुपए में अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप रोज 150 रुपए की बचत के हिसाब से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपए मंथली होगा। 

रोजमर्रा के छोटे-मोटे खर्चों को बचाकर आप एक बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में मात्र 150 रुपए के हिसाब से इन्वेस्ट करें तो केवल 20 साल की नौकरी में लगभग 26.68 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।

अगर आपकी उम्र 25 साल की है और आपकी आमदनी 30-35 हजार रुपए तक हर महीने हो जाती है। तो आप शुरूआती तौर पर रोजाना 100-150 रुपए बचत कर सकते हैं। यह बचत 45 की उम्र में आपको 25 लाख रुपए का फंड दे सकता है। 

20 साल में ऐसे तैयार करें 26.68 लाख रुपए

अगर आप रोज 150 रुपए की बचत के हिसाब से पीपीएफ में निवेश करते हैं तो यह 4500 रुपए मंथली होगा। इस आधार पर हर महीने 4500 रुपए निवेश करने पर सालाना निवेश 54 हजार रुपए हो जाएगा। इससे लगातार करने से 20 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपए हो जाएगा। इसके बाद सालाना 8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के जोड़ने के बाद आपको 20 साल में 26.68 लाख रुपए का फंड मिलेगा। 

यहां आप केवल 20 रुपए में अकाउंट खोल सकते हैं। यह अकाउंट सिर्फ कैश के माध्यम से ही खोला जा सकता है। इस अकाइंट में 500 रुपए रखना जरुरी होता है और आप 500 रुपए के खाते के जरिए चेकबुक भी पा सकते हैं। इतना ही नहीं इस खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी करवाया जा सकता है। इस खाते में जमा राशि पर 4 फीसद का ब्याज दिया जाता है।

पीपीएफ के फायदे

पोस्ट ऑफिस आपको पब्लिक पॉविडेंट फंड यानि पीपीएफ में कॉन्ट्रिब्यूशन, इंटरेस्ट और मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है। इसके चलते लोग इस स्कीम की ओर लोग सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं। पीपीएफ में आप 100 रुपए से भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। पीपीएफ में अकाउंट खुलवाने पर 7वें साल से पैसे निकाले जा सकते हैं। वहीं लोन तीसरे फाइनेंशियल ईयर से ही लिया जा सकता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है। इसे 5 साल बढ़ाया भी जा सकता है। 

Web Title: post office's scheme PPF, public provident fund: Invest 150 to get 26 lakhs in return

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे