लाइव न्यूज़ :

प्रचंड बहुमत की ओर NDA, मोदी सरकार की इन योजनाओं ने कराई सत्ता में जोरदार वापसी

By स्वाति सिंह | Updated: May 23, 2019 14:40 IST

2014 के लोकसभा चुनावों में जीत कर सत्ता में आने बाद पीएम मोदी ने कई योजनाएं लॉन्च की। बताया जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव में जीत उन्हीं अनुरूपों का फल है।

Open in App
ठळक मुद्दे रुझानों को देखते हुए मोदी सरकार की वापसी तय है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मोदी सरकार द्वारा शुरू लिया हुआ बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है।

लोकसभा चुनाव 2019 के आ रहे रुझानों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर देश में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी अकेले दम पर एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब होगी।

वहीं, कांग्रेस बेहद कम सीटों पर सिमट सकती है। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई योजनाएं लागू की। राजनैतिक जानकारों की मानें तो यह जीत उनके अनुरूपों फायदा बताया जा रहा है। ये हैं पीएम मोदी की योजनाओं जिसने उन्हें दोबारा सत्ता वापसी में अहम भूमिका निभाई है।

आयुष्मान भारत

यह योजना बीते साल ही लॉन्च की गई है। इस योजना के मुताबिक, 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थय बीमा दिया जायेगा। इस योजना के तहत सरकार 50 करोड़ गरीबों को बीमा देने जा रही है जो विश्व में अभी तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना मानी जा रही है। मीडिया इसे मोदी केयर भी कहती है।

इस योजना लिए पीएम मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मात्र 2400 करोड़ का बजट जारी किया था। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पीयूष गोयल ने आयुष्मान भारत के लिए 6400 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है।

उज्जवला योजना 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मोदी सरकार द्वारा शुरू लिया हुआ बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराती है।  इस योजना द्वारा ग्रामीण परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया जाता है जिससे ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जा सके।  इसमें ग्रामीण इलाकों में रह रहे बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सेलेंडर दिया जाता है। अगर सरकारी आंकड़ों की माने तो लगभग 3 करोड़ से ज्यादा परिवार को इसकी सुविधा दी जा चुकी है।  

जन-धन योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई जन-धन योजना ने बैंकिंग व्यवस्था से दूर रहने वाले गरीबों, वंचितों, ग्रामीणों को आर्थिक रूबरू कराया। इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोला जाता है। आंकड़ों की माने तो इस योजना के तहत 31 करोड़ लोगों को फायदा भी मिला है। इस योजना के चलते सबसे अधिक 1,80,96,130 बैंक खाते खोलने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।  इसके साथ ही आर्थिक क्षेत्र में इसे सबसे बड़ी योजना बताया जाता है।  इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि 59 फीसदी खाते यानि लगभग 18.60 करोड़ खाते ग्रामीण इलाकों की बैंक शाखाओं में खोले गए हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

इस स्कीम की शुरूआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य लड़की के बेहतर भविष्य को बढ़ावा देना था। सुकन्या समृद्धि योजना छोटी बच्चियों के लिए एक तरह की स्मॉल डिपॉजिट स्कीम है।

इस योजना से जुड़ने के बाद आपको खाते में सालाना मिनिमम डिपॉजिट को 250 रुपये करना होता है। पहले यह राशि 1,000 रुपये सालाना थी। यानि ये कि अब 250 रुपये न्यूनतम इन्वेस्टमेंट हैं। इस अकाउंट को बच्ची या उसके पिता के नाम पर खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत 8.1 फीसदी का ब्याज दर देने का प्रावधान है, जिसकी गणना सालाना आधार पर की जाती है। इस स्कीम के तहत केवल उन्हीं लड़कियों का खाता खोला जा सकता है,  जिनकी उम्र 10 साल या उससे कम है। 

इनकम टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख-

मोदी सरकार ने बजट 2019 में मिडिल क्लास को बहुत बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने इनकम टैक्स की सीमा को 2.5 लाख से 5 लाख कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिला है। बता दें कि देश में मिडिल क्लास की भारी तादाद है।

किसान सम्मान निधि योजना

बजट 2019 में मोदी सरकार ने खाते में हर साल 6 हजाए रुपये देने का ऐलान किया था। सरकार के इस योजना से देश के 70 प्रतिशत छोटे किसानों को राहत मिलने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार के इस योजना से किसानों की आत्महत्या में कमी आ सकती है। 

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले इस योजना के तहत 2-2 हजार रुपये की दो किस्तें किसानों के खातों में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में किसान मतदाताओं को लुभाने के लिए यह मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना गया। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावराष्ट्रीय रक्षा अकादमीनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकताः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

भारतकौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद