लाइव न्यूज़ :

60 के बाद क्या है आपका रिटायरमेंट प्लान, इन तरीकों से घर बैठे कमा सकते हैं लाखों रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2019 11:22 IST

कई स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत 1.50 तक टैक्स छूट मिलती है। डेट फंड में निवेशकों 16 से 21 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देSCSS: इसमें 15 लाख रुपये निवेश करें। इस पर 8.3 प्रतिशत सालाना ब्याज है।PMVVY:इसमें भी आप 15 लाख रुपये निवेश करें। इस पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज है।

फिक्सड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर लगातार गिरती जा रही है। जिसके कारण बुजुर्ग लोगों की जिंदगीभर की पूंजी बैंकों में सुरक्षित है या नहीं, इसे लेकर वे बेहद चिंतित हो गए हैं। यदि आपके रिटायमेंट के दिन नजदीक है और इनवेस्ट को लेकर परेशान हैं तो आपको बताते हैं कि कहां निवेश करें, जिससे आप आगे की जिंदगी सुखमय बीता सकते है। आप तीन तरीके से इनवेस्ट कर सकते हैं....

1. हाई रिस्क, हाई रिटर्न

इसमें आप अपने रिटायरमेंट के 20 से 50 फीसदी हिस्सा हाई रिस्क, हाई रिटर्न वाले इनेवेस्टमेंट में लगा सकते हैं। जैसे शेयर मार्केट, इक्विटी,लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) जैसे म्यूचुअल फंड्स आदि। इस प्रकार के निवेश पर जो भी  मुनाफा होगा, उसपर 10 से 20 फीसदी टैक्स देना होता है। जिसमें रिटर्न स्कीम पर निर्भर करता है।

2. मीडियम रिस्क, मीडियम रिटर्न

इस में आप 20 फीसदी तक पैसा निवेश कर सकते हैं। इसके लिए डेट फंड में निवेश करना सही रहता हैं। इसमें आप कितना भी निवेश कर सकते है। लेकिन इसमें आपको टैक्स छूट नहीं मिलती है। जिसमें आपको निवेश करने बाद जो भी रकम ब्याज के रुप में मिलेगी, उस पर टैक्स स्लैब के हिसाब से इनकं टैक्स देना होगा।

3. लो रिस्क, लो रिटर्न

इसमें आपको 20 से 50 फीसदी हिस्सा निवेश करना चाहिए अगर सेफ्टी चाहिए तो इसमें ज्यादा निवेश कर सकते है। इसके लिए आप रकम इस कैटिगरी के तहत FD, NSC, PPF,पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS),लाइफ इंश्योरेंस (जैसे LIC, बजाज, मैक्स आदि) की पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) सेविंग्स अकाउंट  में निवेश कर सकते हैं। 

इसमें अलग -अलग स्कीम के मुताबिक निवेश किया जाता है, लेकिन SCSS में 15 लाख से रुपये से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता है। कई स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत 1.50 तक टैक्स छूट मिलती है। डेट फंड में निवेशकों 16 से 21 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। हालांकि इसमें मिलने वाली ब्याज दरों मे बदलाव होता रहता है जिसका असर रिटर्न पर पड़ता है।

कहां कितना करें निवेश और कैसे ?(उदारण के लिए मान लें कि आपके पास 50 लाख रुपये हैं। तो ऐसे करें निवेश के लिए पैसों का बटवारा।)

1.SCSS: इसमें 15 लाख रुपये निवेश करें। इस पर 8.3 प्रतिशत सालाना ब्याज है। जिसपर 1,24,500 रुपये साल के यानी महीने के 10,375 रुपये मिलते हैं।2.PMVVY:इसमें भी आप 15 लाख रुपये निवेश करें। इस पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज है। जिसपर 1.20 रुपये साल के यानी महीने के 10 हजार रुपये मिलते हैं।3. डाकघर मासिक आय योजना में  9 लाख रुपये निवेश करें। इस पर 7.3 प्रतिशत सालाना ब्याज है। जिसपर 65,700 रुपये साल के और महीने के 5,475 रुपये मिलते हैं।4. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में आप 8 लाख रुपये निवेश करें। जो 8 प्रतिशत ब्याज साल के हिसाब से देती हों। जिसमें 64 हजार रुपये साल के  और  महीने के 5,333 रुपये मिलते हैं।

ऊपर बताई गई चार योजनाओं में 47 लाख रुपये निवेश के बाद आपको  साल के 37,4200 और महीने के 31 हजार रुपये मिलेंगे। बाकी बचे 3 लाख रुपये से आप हेल्थ इंश्योरेंस और बाकी जरुरतों को पूरा कर सकते हैं।

(नोट: ऊपर के उदाहरण में जिस रकम के मिलने की बात कही गई है उसमें TDS या इनकम टैक्स शामिल नहीं है। यहां जो ब्याज दर दी गई है, वह आगे घट-बढ़ सकती है। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले सभी नियम, शर्तें और इनकम टैक्स से जुड़ी जानकारी अच्छे-से ले लें।)

टॅग्स :बीमारिटायरमेंट के बाद इंकम
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारEPFO Free Insurance: PF अकाउंट होल्डर्स को फ्री में मिलता है 7 लाख का बीमा, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

भारतInsurance Scheme: बड़े काम की है ये सरकारी बीमा योजना, जानिए PMJJBY और PMSBY के बारे में सबकुछ

कारोबारइस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर मिलेंगे हर महीने हजारों रुपये, बस करना होगा ये काम; जानें एलिजिबिलिटी

कारोबारघर बैठे आसानी ने बनेगा आयुष्मान वय वंदना कार्ड, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज; जानें आयुष्मान ऐप से कैसे होगा डाउनलोड

कारोबारNPS Vatsalya: एनपीएस की इस स्कीम में सालाना 10 हजार करें निवेश, इतने समय में मिलेंगे 2.75 करोड़, जानें कैसे

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया