अगर आपको भी जल्द पैसे की जरूरत तो यहां करें शार्ट टर्म लोन अप्लाई, जल्द मिलेगी मदद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 8, 2019 01:07 PM2019-01-08T13:07:30+5:302019-01-08T13:07:30+5:30

क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के जरिए जल्द ले सकते पैेसे,लेकिन देना पड़ेगा ज्यादा इंटरेस्ट रेट

If you want money soon,just try credit loan and personel loan | अगर आपको भी जल्द पैसे की जरूरत तो यहां करें शार्ट टर्म लोन अप्लाई, जल्द मिलेगी मदद

अगर आपको भी जल्द पैसे की जरूरत तो यहां करें शार्ट टर्म लोन अप्लाई, जल्द मिलेगी मदद

दुष्यंत राघव

भागदौड़ की जिंदगी में आज हर किसी को जल्दी है। अगर आपकों रूके हुए क्रेडिट कार्ड के बिल को चुकाने के लिए पैसों की जरूरत है। तो आप शॉर्ट टर्म लोन का सहारा ले सकते है। इन शॉर्ट टर्म लोन की बात करें तो इनकी अवधि एक साल या उससे कम की होती हैं। फायदे की बात तो ये है कि इसमें लोन अप्रूवल जल्दी मिल जाता हैं। लेकिन आपको इसमें अन्य के मुकाबले इंटरेस्ट रेट का भुगतान ज्यादा करना पड़ता हैं क्योकि ये छोटे लोन होते हैं।

इन शॉर्ट टर्म लोन में पेपरवरर्क का कार्य बिल्कुल ना के बराबर होता हैं। अगर आपको जल्द केश की जरुरत पड़ती है तो आप इन कुछ छोटे लोन से फायदा ले सकते हैं। आइये जानते है कुछ शॉर्ट टर्म लोन के बारे में जिससे आपके हाथ में जल्दी केश मिल सकता हैं।

ले सकते है क्रेडिट कार्ड पर लोन

क्रेडिट कार्ड द्वारा आप प्री अप्रूवड शार्ट टर्म लोन ले सकते हैं।

इसकी प्रोसेसिंग फीस मात्र 500 रुपए होती हैं।

अगर हम इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 12 से 25 फीसदी के बीच हो सकता हैं।

भुगतान चुकाने के लिए आपकों 3 से 24 महीने का समय मिलता हैं।

क्रेडिट कार्ड की लीमिट देखते हुए बैंक आपको लोन के लिए कई ऑफर देता हैं।

पर्सनल लोन से जल्दी मिल जाएंगे आपको पैसे

इस लोन के जरिए कम से कम 30 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता हैं।

ईएमआई द्वारा लोन लेने वालों की कमाई के हिसाब से लोन दिया जाता हैं,जिससे लोन लेने वाली कंपनी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैं।

पर्सनल लोन में आपकों इंटरेस्ट रेट ज्यादा देना पड़ेगा। यह शार्ट टर्म लोन काफी पुराना और चर्चित हैं।    

(दुष्यंत राघव लोकमत न्यूज़ में इंटर्न हैं)

Web Title: If you want money soon,just try credit loan and personel loan

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे