HDFC, ICICI और SBI बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, इन लोगों को मिलेगा FD पर ज्‍यादा ब्‍याज

By निखिल वर्मा | Published: May 22, 2020 09:56 AM2020-05-22T09:56:00+5:302020-05-22T10:16:33+5:30

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई, और भारतीय स्टेट बैंक ने एक खास फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) शुरू की है.

hdfc bank special fd scheme for senior citizens heres all you need to know | HDFC, ICICI और SBI बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, इन लोगों को मिलेगा FD पर ज्‍यादा ब्‍याज

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsएचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जमा योजना की शुरुआत की है जिसमें उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम शुरू की है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक और 10 साल से कम की जमा पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से अधिक ब्याज मिलेगा। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सीनियर सिटीजन केयर एफडी स्‍कीम के तहत 5 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर 5 साल से ज्‍यादा की अवधि के लिए 0.75 फीसदी अधिक ब्‍याज देगा। 

वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जमा योजना की शुरुआत की है जिसमें उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा। एसबीआई ने बयान में कहा कि ब्याज दरों में गिरावट के मौजूदा दौर में वरिष्ठ नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुये बैंक ने उनके लिए नया उत्पाद ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ पेश किया है। बैंक ने यह योजना खुदरा मियादी जमा खंड में शुरू की है। इस नई जमा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल और उससे अधिक की अवधि की खुदरा मियादी जमा पर 0.30 प्रतिशत अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा। योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी।

सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा। 5 साल से ज्यादा के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 0.80% ब्याज मिलेगा। हालांकि मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा।

एसबीआई और HDFC के बाद  ICICI बैंक ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की शुरुआत की है। बैंक ने गोल्डेन इयर्स एफडी नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है जिसमेंनिवेश करने पर साधारण एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा। अब वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 6.55 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस खास स्कीम का फायदा 20 मई से 30 सितंबर के बीच में ही उठाया जा सकता है।

English summary :
HDFC, SBI and ICICI Bank have introduced Special Fixed Deposit (FD) schemes. Under this, senior citizens will get more than the interest paid to ordinary customers on deposits of more than 5 years and less than 10 years.


Web Title: hdfc bank special fd scheme for senior citizens heres all you need to know

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे