खरीदने जा रहे हैं हेल्थ इंश्योरेंस कवर तो इन बातों का रखें ध्यान
By स्वाति सिंह | Updated: August 21, 2018 15:10 IST2018-08-21T15:10:18+5:302018-08-21T15:10:18+5:30
पॉलिसी खरीदते इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कम जरूरत से ज्यादा अमाउंट की पॉलिसी कवर खरीदना दोनों पार्टियों के लिए परेशानियां पैदा कर सकता है।

खरीदने जा रहे हैं हेल्थ इंश्योरेंस कवर तो इन बातों का रखें ध्यान
नई दिल्ली, 21 जुलाई: आज के दौर में जहां छोटी से छोटी बीमारी में लोगों को अच्छा खासा बिल भरना पड़ता है। ऐसे दौर में हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत ही जरुरी हो गया है। इससे आपको काफी आर्थिक मदद मिलती है। वहीं अगर कुछ इमरजेंसी पड़े तो उस समय आर्थिक चिंता और भी बढ़ जाती है।
इस लिए जरुरी है कि आप जितना जल्दी हो सके हेल्थ इंश्योरेंस कवर खरीद लें। क्योंकि अगर आप जल्दी कवर खरीदते हैं तो आपको उसका प्रीमियम कम भरना पड़ता है। यह इसलिए होता है क्योंकि कि जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे बीमारियों के घेरने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए अच्छा होगा कि आप यह पॉलिसी जल्दी ले लें।
ऐसे में पॉलिसी लेते वक्त भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। पॉलिसी खरीदते इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि कम जरूरत से ज्यादा अमाउंट की पॉलिसी कवर खरीदना दोनों पार्टियों के लिए परेशानियां पैदा कर सकता है। क्योंकि अगर आप जरूरत से ज्यादा की पॉलिसी खरीदते हैं तो आपका प्रीमियम भरते वक्त आपकी आर्थिक स्थिति पर भी फर्क पड़ता है।
वहीं अगर आप जरूरत से कम का कवर खरीदते हैं तो इलाज के वक्त आपके पैसे कम पड़ सकते हैं। जैसे आज के दौर में हम लगभग 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर अच्छा साबित होता है। अगर आप हेल्थ कवर जल्दी लेते हैं तो इससे आपको प्रीमियम में काफी छूट मिलती है। क्योंकि इस उम्र में बीमार पड़ने की आशंका बहुत कम होती है।