बढ़ती महंगाई के इस दौर में सभी बेहतर सेविंग्स के विकल्प ढूंढ रहे हैं. लोग बचत तो को रहे हैं लेकिन इसके साथ ही यह डर भी सताता है कि उनके पैसे सेफ हैं या नहीं। हाई रिस्क से डरने वालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर विकल्प है। इसके अलावा एफडी करने से निवेशकों का इनकम टैक्स भी बच सकता है। आजकल एफडी में भी कई विकल्प हैं। अगर आप अपने लिए बेहतर तरीके से एफडी की प्लानिंग करते हैं तो यह आपको भविष्य में अच्छा सपोर्ट दे सकता है। इसमें अगर आप 7 दिन से 5 साल तक के लिए एफडी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। तो हम आपको बताते हैं कुछ विकल्प जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
Axis बैंकअगर आप एक्सिस बैंक में एक साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 7.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल मिलेगा। वहीं, अगर आप इसमें 3 से 5 साल तक के लिए एफडी कराते हैं तो भी आपको 7.50 फीसदी ही सालाना ब्याज मिलेगा। एक्सिस बैंक में 10 साल की एफडी पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)अगर आप एसबीआई में एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 6.40 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, 2 साल की एफडी पर बैंक आपको 6.7 फीसदी ब्याज देगा और 5 साल की एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा जब आप 10 साल तक की एफडी कराते हैं तो आपको 6.85 फीसदी ब्याज मिलेगा।
एचडीएफसी (HDFC) बैंकएचडीएफसी में एक साल की एफडी पर बैंक आपको 7.80 फीसदी सालाना ब्याज देगा जबकि, 2 साल की एफडी पर 7.90 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज तो 10 साल की एफडी पर बैंक आपको 7 फीसदी ब्याज देगा।
कोटक बैंक (Kotak bank)कोटक बैंक में अगर आप एक साल की एफडी कराते हैं तो आपको सालाना 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, 2 साल की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज तो 5 साल की एफडी पर बैंक आपको 7 फीसदी ब्याज दे सकता है।कोटक बैंक में 10 साल की एफडी कराने पर आपको 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा।
आईसीआईसीआईसी बैंक (ICICIC) आईसीआईसीआईसी बैंक में एक साल की एफडी पर 7.60 फीसदी ब्याज तो 2 साल की एफडी पर आपको 7.70 फीसदी ब्याज मिल सकता है। वहीं, 5 साल की एफडी पर आपको 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 10 सालकी एफडी पर बैंक 7.25 फीसदी ब्याज दे सकता है।