FD जमा करने पर ये 6 बैंक दे रहे हैं अच्छी ब्याज दरें, जमा करने से पहले पढ़ें इन सभी की इंटरेस्ट रेट

By आकाश चौरसिया | Published: February 11, 2024 11:24 AM2024-02-11T11:24:03+5:302024-02-11T11:38:52+5:30

एफडी का समय यानी 7, 15 या 45 दिनों से लेकर 1.5 साल तक और अधिकतम 10 साल तक भी हो सकता है। अब ये आपके ऊपर है कि आप इसे कितने समय के लिए निर्धारित करते हैं। ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि निजी और सरकारी बैंक किस ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉजिट दे रहे हैं।

Want to invest in FD on different banks also want to know new interest rate | FD जमा करने पर ये 6 बैंक दे रहे हैं अच्छी ब्याज दरें, जमा करने से पहले पढ़ें इन सभी की इंटरेस्ट रेट

फाइल फोटो

Highlightsफिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अभी हो सकता है आपके लिए सही समयजमा से पहले आप ये भी जान लें इन बैंकों की ब्याज दरेंहाल में आरबीआई ने एमपीसी की बैठक में पुरानी रेपो रेट को ही आगे बढ़ाने के बारे में कहा था

नई दिल्ली: आप अगर आज फिक्स्ड डिपॉजिट की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है, जब आप अपने लिए या परिवार के किसी सदस्य या फिर बच्चों के लिए बैंक में सावधि जमा कर सकते हैं। साथ ही बैंक आपको परिपक्वता तिथि तक रेगुलर बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। 

एफडी का समय यानी 7, 15 या 45 दिनों से लेकर 1.5 साल तक और अधिकतम 10 साल तक भी हो सकता है। अब ये आपके ऊपर है कि आप इसे कितने समय के लिए निर्धारित करते हैं। ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि निजी और सरकारी बैंक किस ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉजिट दे रहे हैं। ऐसे में आप फिक्स्ड डिपॉजिट कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि अधिकतर बैंक 1 साल की सावधि जमा पर 6.5 से 7 फीसदी की ब्याज दर से आपको ये सुविधा दे रहे हैं। 

एक्सिस बैंक
सबसे पहली बात देश के बड़े निजी बैंक यानी एक्सिस बैंक की बात आती है तो इसमें बैंक आपको  2 करोड़ से कम में और 1 साल की अवधि में 6.7  फीसदी की ब्याज दर मुहैया करा रहा है। अगर आप इस अवधि को बढ़ाते हैं तो, जैसे कि यह 3 और अधिकतम 4 वर्ष की अवधि है तो उस पर आपको बैंक 7.1 फीसदी और पांच साल पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर देता है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा
वहीं, सरकारी बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा, यह 1 से 2 साल की सावधि जमा पर 7 फीसदी की ब्याज दर मुहैया कराता है, 2 से 3 साल पर 7.25 फीसद, 4 साल पर इसकी ब्याज दर 6.5 फीसद ही मात्र रह जाती है। 

HDFC 
एचडीएफसी बैंक इन दिनों 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.6 फीसदी की ब्याज दर उन्हें दे रहा है, जो उसके नियमित ग्राहक हैं और 7.1 फीसद बुजुर्ग को मुहैया करवा रहा है। दूसरी तरफ 15 से 18 महीने, 18 से 21 महीने, 21 से 2 साल 11 महीने और 2 साल 11 महीने से 35 महीने पर यह बैंक आपको 7.1 फीसद, 7.25 फीसदी, 7 फीसद और 7.15 फीसदी की ब्याज दर से एफडी की सुविधा देता है।

ICICI 
एक और निजी बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 साल की एफडी के लिए 7.4 फीसदी, 390 दिन से 15 महीने के बीच के लिए 7.3 फीसदी, 15 महीने से 2 साल के लिए 7.05 फीसदी और 2 साल से अधिक के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 

कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक 1 साल की एफडी के लिए 7.1 फीसद, 2 साल पर 7.15 फीसद, 3 से 4 वर्ष पर 7 फीसदी और पांच साल पर 6.2 फीसदी की ब्याज दर के साथ सावधि जमा कराता है।  

SBI 
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और सबसे बड़ा कर्ज देने वाली बैंक एसबीआी 1 साल की सावधि जमा पर 6.8 फीसदी की ब्याज दर,  2-3 साल के लिए 7 फीसद, 3-5 साल के लिए 6.75 फीसदी और 5 साल से अधिक होने पर 6.5 फीसदी के लिए ब्याज दर के साथ सावधि जमा की सुविधा देता है। 

Web Title: Want to invest in FD on different banks also want to know new interest rate

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे