अगर महीने के आखिरी पांच दिन आपकी जेब में भी नहीं रहते पैसे तो आजमाएं ये आसान टिप्स

By स्वाति सिंह | Published: October 1, 2018 04:41 PM2018-10-01T16:41:22+5:302018-10-01T16:41:22+5:30

पैसे बचाने के लिए आपको अपनी ऐसी कुछ ऐसी आदतों पर कंट्रोल करना होगा जैसे डेली स्मोकिंग, ड्रिकिंग, या कुछ और जिनमे पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं है।

Follow these tips to save your money | अगर महीने के आखिरी पांच दिन आपकी जेब में भी नहीं रहते पैसे तो आजमाएं ये आसान टिप्स

अगर महीने के आखिरी पांच दिन आपकी जेब में भी नहीं रहते पैसे तो आजमाएं ये आसान टिप्स

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: आज के महंगाई के इस दौर में ज्यादाटार लोग इसी समस्या परेशान हैं कि वह पैसे कमाते तो हैं लेकिन बचा नहीं पाते। चाहे कितना भी कम लें महीने के आखिर में अक्सर कम ही पड़ जाते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बेहतर भविष्य के लिए कुछ अच्छी सेविंग्स कर पाएंगे। सैलरी कम हो या ज्यादा इस बात कोई फर्क नहीं पड़ता। छोटी-छोटी बचत से शुरुआत करें और भविष्य में आने वाली आर्थिक तंगी से बचने की कोशिश करें।

हर महीने तैयार करें अपना बजट

सबसे पहले आप अपना मंथली और डेली बैस पर एक बजट प्लान बनाएं। इससे आपकी जरुरतें और खर्चें तय होंगे। इसी के हिसाब से आपको अपनी सेविंग्स तय करने में भी आसानी होगी। इस बजट प्लानिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए और इसका रोज पालन करें। इस तरह से आप हर रोज और हर महीनें करने वाले फालतू खर्चों से बच सकेंगे। 

बैंक अकाउंट जरुर खुलवाएं

पैसे बचाने का सबसे अच्छा माध्यम यह है कि बैंक में अपना एक RD Account जरूर खुलवायें। अगर आप ऐसा करते  हैं तो आप न चाहते हुए भी हर महीने पैसे बचाना शुरू कर देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको यह बात हमेशा याद रहेगी कि मेरे नाम से एक आरडी है और मुझे बैंक में समय से इसके लिए पैसे जमा करना है। सबसे खास बात यह है कि आरडी के जरिए आपको बैंक से ब्याज के तौर पर पैसा भी मिलेगा। 

गैर जरूरी खर्चों और चीजों से बचे

पैसे बचाने के लिए आपको अपनी ऐसी कुछ ऐसी आदतों पर कंट्रोल करना होगा जैसे डेली स्मोकिंग, ड्रिकिंग, या कुछ और जिनमे पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं है। यदि आप ऐसा करते हैं तो पैसे के साथ आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी। इसके अलावा घर की गैर जरूरी लाईटों, पंखो, एसी या अन्य चीजों को बंद ही रखे या जरूरत होने पर इनका उपयोग करें। इससे बिजली का बिल कम आएगा और पैसों की बचत होगी।

Web Title: Follow these tips to save your money

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :savingसेविंग