केंद्रीय कर्मचारी को दिवाली बोनसः 7,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक पर गणना, जानिए गणित...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 23, 2020 18:50 IST2020-10-23T18:49:54+5:302020-10-23T18:50:27+5:30

उदाहरण देते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि 7,000 रुपये की मासिक परिलब्धियों की मासिक गणना के हिसाब से 30 दिन का गैर- उत्पादकता आधारित बोनस 6,908 रुपये होगा।

Diwali Bonus Central Employee calculation Rs 7,000 monthly remuneration | केंद्रीय कर्मचारी को दिवाली बोनसः 7,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक पर गणना, जानिए गणित...

30 लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया था, इसके जरिए लोगों को कुल 3,737 करोड़ रुपये बोनस मिलेगा।

Highlightsगैर उत्पादकता आधारित बोनस मात्रा परिलब्धियों/गणना की सीमा जो भी कम होगा, उसके हिसाब से तय होगा।वर्ष 2019-20 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर गैर-उत्पादकता आधारित बोनस (तदर्थ-बोनस) देने की अनुमति दी है।

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गैर-उत्पादकता सें संबंधित बोनस (तदर्थ बोनस) की गणना के लिये 7,000 रुपये की सीमा तय की है। बोनस गणना की इस सीमा के साथ कर्मचारी अधिकतम 6,908 रुपये का बोनस पाने का पात्र होगा।

व्यय विभाग की ओर से जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘गैर उत्पादकता आधारित बोनस मात्रा परिलब्धियों/गणना की सीमा जो भी कम होगा, उसके हिसाब से तय होगा। ’’ एक उदाहरण देते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि 7,000 रुपये की मासिक परिलब्धियों की मासिक गणना के हिसाब से 30 दिन का गैर- उत्पादकता आधारित बोनस 6,908 रुपये होगा।

व्यय विभाग की ओर से जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति ने समूह सी और समूह बी में सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को, जो उत्पादकता से जुड़े बोनस योजना के तहत नहीं आते हैं, को लेखा वर्ष 2019-20 के लिए 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर गैर-उत्पादकता आधारित बोनस (तदर्थ-बोनस) देने की अनुमति दी है।

बीते बुधवार को केंद्र सरकार ने 30 लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया था, इसके जरिए लोगों को कुल 3,737 करोड़ रुपये बोनस मिलेगा, अब सवाल है किसको कितना बोनस मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इसका पूरा गणित समझाया है। आपको बता दें कि 30 लाख कर्मचारियों में भारतीय रेल, डाक, रक्षा, ईपीएफओ और ईएसआईसी समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के 16.97 लाख नॉन-गैजेटेड (गैर-राजपत्रित) कर्मचारी शामिल हैं, इन्‍हें भी सरकार बोनस दे रही है।

Web Title: Diwali Bonus Central Employee calculation Rs 7,000 monthly remuneration

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे