कोरोना काल में खरीदने जा रहे हैं हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी तो इन बातों का रखें ध्यान

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 3, 2020 13:27 IST2020-09-03T13:27:45+5:302020-09-03T13:27:45+5:30

पॉलिसी लेते समय अस्पताल के साथ कैशलेस स्टेलमेंट है या नहीं भी देख लें। मान लीजिए कभी इलाज का खर्च बढ़ जाए और आपके पास पैसे नहीं हो तो ऐसे में कैशलेस स्टेलमेंट आपके काम आ सकता है।

coronavirus crisis: health insurance policy tips | कोरोना काल में खरीदने जा रहे हैं हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी तो इन बातों का रखें ध्यान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsखुद के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना भी जरूर हो गया है। हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है।

कोरोना के समय अपनी सेहत का ख्याल रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। ऐसे में खुद के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना भी जरूर हो गया है। लेकिन, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना होता है क्योंकि कंपनियां पॉलिसी बेचने के लिए बहुत सारी स्कीम का सहारा लेती हैं। अलग-अलग तरीके का ऑफर देकर ग्राहकों को पॉलिसी खरीदने के लिए मजबूर करती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप किन-किन बातों का ध्यान रखना है। 

-सबसे पहले अपनी जरूरतों का आकलन करें और अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी खरीदनी चाहिए। 

-हमेशा स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी द्वारा दी जाने वाली लाभों को समझने की कोशिश करें। 

- वही स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदें जिससे आपको ज्यादा फायदा मिलने वाला है, वो नहीं जो कुछ चीजों को कवर करे।

- बीमा खरीदने से पहले ये जरूर देखें कि बीमा पॉलिसी के अंदर कौन-कौन से अस्पताल आ रहे हैं। क्या लिस्ट में उन अस्पतालों का नाम है, जहां आप जाना पंसद करते हैं।

- पॉलिसी लेते समय अस्पताल के साथ कैशलेस स्टेलमेंट है या नहीं भी देख लें। मान लीजिए कभी इलाज का खर्च बढ़ जाए और आपके पास पैसे नहीं हो तो ऐसे में कैशलेस स्टेलमेंट आपके काम आ सकता है।

-बीमा पॉलिसी खरीदते समय बीमारी को न छिपाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो ये बाद में आपको मंहगा पड़ सकता है। 

- इंश्योरेंस के प्रीमियम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोग ज्यादा डिडक्टिबल या को-पे ऑप्शन चुनते हैं। 

Web Title: coronavirus crisis: health insurance policy tips

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Insuranceबीमा