Axis Bank: 15 दिनों में बैंक ने दूसरी बार FD पर ब्याज दर को किया रिवाइज, यहां जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

By स्वाति सिंह | Published: October 9, 2019 02:28 PM2019-10-09T14:28:06+5:302019-10-09T14:28:06+5:30

एक्सिस बैंक सात दिन से 14 दिन की अवधि की एफडी पर साढ़े तीन प्रतिशत का ब्याज देता है। जबकि, 15 से 29 दिन तक के समय वाली एफडी पर चार प्रतिशत और 30 से 45 दिन तक के समय वाले जमा पर 5.20 प्रतिशत ब्याज देता है।

Axis Bank revises interest rate on fixed deposit (FD) for the second time in 15 days, know latest rate | Axis Bank: 15 दिनों में बैंक ने दूसरी बार FD पर ब्याज दर को किया रिवाइज, यहां जानें कितना मिलेगा इंटरेस्ट

बैंक ने 25 सितंबर को अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था। 

Highlightsएक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट के ब्याज दर को रिवाईस किया है।पिछले 15 दिनों में दूसरी बार फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है।

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट के ब्याज दर को रिवाईस किया है। बैंक ने पिछले 15 दिनों में दूसरी बार फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह चार अक्टूबर से प्रभाव में लाया गया है। इससे पहले बैंक ने 25 सितंबर को अपनी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था। 

बता दें कि एक्सिस बैंक सात दिन से 14 दिन की अवधि की एफडी पर साढ़े तीन प्रतिशत का ब्याज देता है। जबकि, 15 से 29 दिन तक के समय वाली एफडी पर चार प्रतिशत और 30 से 45 दिन तक के समय वाले जमा पर 5.20 प्रतिशत ब्याज देता है।

वहीं, अगर 46 दिन से तीन महीने तक एफडी है तो बैंक 5.65 प्रतिशत दर से ब्याज देता है। लेकिन अब रिविजन के बाद बैंक तीन महीने से छह माह तक की एफडी पर 5.75 फीसद का ब्याज देगा और छह माह से नौ माह के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज देगा। जबकि 9 माह से लेकर 11 माह 25 दिन तक की अवधि वाली एफडी पर बैंक ने 6.35 फीसद का ब्याज पेशकश की है। अच्छी बात यह है कि 11 माह 25 दिन से अधिक और एक साल से कम अवधि की एफडी पर 6.70 फीसद का ब्याज देगा।

दो करोड़ रुपये तक की एफडी पर सामान्य लोगों के लिए बैंक की ब्याज दरें-

सात दिन से 14 दिन - 3.50%

15 दिन से 29 दिन- 4.00%

30 दिन से 45 दिन- 5.20%

46 दिन से 60 दिन- 5.65%

61 दिन से 3 माह- 5.65%

3 माह से 6माह- 5.75%

6 माह से 9 माह तक- 6.25%

9 माह से 11 माह 25 दिन तक- 6.35%

11 माह 25 दिन से एक साल तक- 6.70%

एक्सिस बैंक एक साल से दो साल के बीच की एफडी पर 6.60 फीसद से 6.80 फीसद के बीच ब्याज देता है।

1 वर्ष से 1 वर्ष 25 दिन- 6.60%

1 वर्ष 25 दिन से 18 माह- 6.70%

18 माह से दो साल- 6.80%

दो वर्ष से तीन वर्ष- 7.00%

तीन वर्ष से 10 वर्ष- 6.75%

Web Title: Axis Bank revises interest rate on fixed deposit (FD) for the second time in 15 days, know latest rate

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे