Good News: इन कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, अब मिलेगी 7th Pay Commission के मुताबिक सैलरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2019 13:02 IST2019-09-22T13:02:09+5:302019-09-22T13:02:09+5:30

7th Pay Commission: रिवाइज्ड सैलरी 1 जनवरी 2017 से लागू होगी। इसके अलावा सीएम गहलोत ने विभिन्न डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे पूर्व कर्मचारियों के वेतन में भी 10 प्रतिशत का इजाफा करने को मंजूरी दे दी है।

7th Pay Commission: Rajasthan technical-universities get salary in 7th pay commission salary, ashok gahlot approves | Good News: इन कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, अब मिलेगी 7th Pay Commission के मुताबिक सैलरी

कृषि उपज आधारित औद्योगिक इकाइयों को मंडी शुल्क में पचास प्रतिशत की छूट का लाभ अब 31 मार्च, 2020 तक मिलेगा। 

Highlightsअशोक गहलोत ने 21 सितंबर को इस प्रपोजल को ऑफिशियल मंजूरी दे दीइस फैसले से सरकार के ऊपर 6.66 करोड़ रुपये का भार आएगा।

राजस्थान सरकार ने दो तकनीकी विश्वविद्यालयों, पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों और दो स्व वित्त-पोषित कॉलेजों सहित कुल नौ तकनीकी शिक्षा संस्थानों के अध्यापकों, शारीरिक शिक्षा निदेशकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुरूप नया वेतनमान लागू करने को मंजूरी दे दी है।

सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत नये वेतनमान के परिलाभ एक जनवरी 2017 से देय होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका फायदा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़, इंजीनियरिंग कॉलेज बारां, इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर और एमएलवी टेक्सटाइल एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज भीलवाड़ा के अध्यापकों, शारीरिक शिक्षा निदेशकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को होगा।

इनके लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देशानुसार नये वेतनमान देने की स्वीकृति दी गयी है। एक अन्य फैसले में राज्य सरकार ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स)-2010 के तहत कृषि जिंसों की खरीद पर कृषि उपज आधारित औद्योगिक इकाइयों को मंडी शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट की अवधि बढ़ा दी है। कृषि उपज आधारित औद्योगिक इकाइयों को मंडी शुल्क में पचास प्रतिशत की छूट का लाभ अब 31 मार्च, 2020 तक मिलेगा। 

Web Title: 7th Pay Commission: Rajasthan technical-universities get salary in 7th pay commission salary, ashok gahlot approves

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे