7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्दी मिलेगा प्रमोशन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 15:50 IST2019-09-24T15:50:19+5:302019-09-24T15:50:19+5:30

7th pay commission: मौजूदा समय में केंदीय सरकारी कर्मचारियों के रिटायमेंट 60 साल पर हो जाती है। वहीं डॉक्‍टर और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की उम्र 65 साल है। ख़बरों के मुताबिक यह प्रस्‍ताव डिपार्टमेंट ऑफ पेरसोनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने तैयार किया है।

7th pay commission: government lower retirement age of cg employees fix years of service, Good news for central employees | 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्दी मिलेगा प्रमोशन

7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्दी मिलेगा प्रमोशन

Highlightsदिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है।सरकार 33 साल काम कर चुके कर्मचारियों के रिटायमेंट पर विचार कर कर रही है।

दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, अब सरकार 33 साल काम कर चुके कर्मचारियों के रिटायमेंट पर विचार कर कर रही है। द न्‍यू इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए यह प्रस्ताव ला सकती है। इसके साथ ही सरकार का कहना है कि इससे सरकारी कर्मचारियों को जल्‍द प्रमोशन मिलेगा।

यहां भी देखें: 7th Pay Commission: खुशखबरी! केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, जल्द मिलेगा प्रमोशन

बता दें कि मौजूदा समय में केंदीय सरकारी कर्मचारियों के रिटायमेंट 60 साल पर हो जाती है। वहीं डॉक्‍टर और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की उम्र 65 साल है। ख़बरों के मुताबिक यह प्रस्‍ताव डिपार्टमेंट ऑफ पेरसोनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने तैयार किया है। फिलहाल इस प्रसत्व को डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सपेंडीचर के पास भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को सरकार जल्‍द ही अमल कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन और नई भर्तियों का रास्‍ता खुल जाएगा।

इससे पहले राजस्थान सरकार ने दो तकनीकी विश्वविद्यालयों, पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों और दो स्व वित्त-पोषित कॉलेजों सहित कुल नौ तकनीकी शिक्षा संस्थानों के अध्यापकों, शारीरिक शिक्षा निदेशकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के लिए सातवें वेतन आयोग के अनुरूप नया वेतनमान लागू करने को मंजूरी दे दी है।

सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत नये वेतनमान के परिलाभ एक जनवरी 2017 से देय होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका फायदा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, इंजीनियरिंग कॉलेज झालावाड़, इंजीनियरिंग कॉलेज बारां, इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर और एमएलवी टेक्सटाइल एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज भीलवाड़ा के अध्यापकों, शारीरिक शिक्षा निदेशकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को होगा।

Web Title: 7th pay commission: government lower retirement age of cg employees fix years of service, Good news for central employees

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे