लाइव न्यूज़ :

रिटायरमेंट फंड में टैक्स फ्री योगदान पर सीमा से सिर्फ 60 लाख सालाना वेतन वाले ही होंगे प्रभावित

By भाषा | Updated: February 4, 2020 06:45 IST

राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने कहा कि लाभांश कर उसका भुगतान करने वाली कंपनियों के बजाए उसे प्राप्त करने वालों पर लगाना सबसे न्यायोचित है क्यों कि इस स्थिति में कर की दर प्राप्तकर्ता की कुल आय के स्लैब के अनुसार लागू होती है।

Open in App

राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे ने सोमवार को कहा कि बजट में नियोक्ताओं द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) और सेवानिवृत्ति कोष में वार्षिक संचयी कर मुक्त योगदान को 7.5 लाख रुपये तक सीमित करने से 60 लाख रुपये से अधिक सालाना वेतन पाने वाले लोग ही प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव भारत के लिये कोई अनूठा नहीं है, दूसरे देशों में भी ऐसी व्यवस्था है। पांडे ने यह भी कहा कि लाभांश कर उसका भुगतान करने वाली कंपनियों के बजाए उसे प्राप्त करने वालों पर लगाना सबसे न्यायोचित है क्योंकि इस स्थिति में कर की दर प्राप्तकर्ता की कुल आय के स्लैब के अनुसार लागू होती है।

बजट में कर्मचारियों के एनपीएस, भविष्य निधि और सेवानिवृत्ति फंड में नियोक्ताओं द्वारा कर मुक्त योगदान की सीमा 7.5 लाख रुपये तय किये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कोई सीमा नहीं होती है तो इससे उन्हें वेतन को इस प्रकार से विभिन्न मदों में इस तरह गठित किया जाएगा ताकि कर देनदारी कम हो।

पांडे ने बजट के बाद उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘अगर आप 7.5 लाख रुपये की सीमा पर विचार करें, इससे केवल उन लोगों पर असर पड़ेगा, जिनका सालाना वेतन 60 लाख रुपये से अण्धिक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई सीमा नहीं होने पर वेतन को विभिन्न मदों में बांटने की आजादी होगी...इससे कर देनदारी कम होगी। हमने जो सीमा तय की है, वह कोई अनूठी पहल नहीं है। दुनिया के कई देशों में इस प्रकार की व्यवस्था है।’’

मौजूदा प्रावधान के तहत नियोक्ता अगर वेतन का 12 प्रतिशत से अधिक योगदान भविष्य निधि में करता है तो वह कर योग्य माना जाता है। बजट में लाभांश वितरण (डीडीटी) वापस लेने के प्रावधान के बारे में उन्होंने कहा कि कर इससे प्राप्तकर्ता को कर का भुगतान करना होगा। फिलहाल कंपनियां शेयरधारकों को किये गये लाभांश भुगतान पर 15 प्रतिशत की दर से कर देती हैं। इस पर अधिभार और उपकर अलग से लगता है। कुल दर 20.5 प्रतिशत बैठती है। यह कंपनी के लाभ पर लगने वाले कर के अलावा आता है।

पांडे ने कहा कि उद्योग के विभिन्न तबकों से यह मांग रही है कि डीडीटी खासकर खुदरा /छोटे निवेशकों के लिये काफी प्रतिगमी है जो निम्न कर की श्रेणी में आते हैं। इसीलिए सरकार ने प्राप्तकर्ता से लाभांश कर लेने का निर्णय किया है। पुन: विदेशी निवेशक अपने देश में उसके लाभ का दावा नहीं कर पाते क्योंकि डीडीटी आयकर के रूप में नहीं आता।

सचिव ने कहा, ‘‘हमने विभिन्न देशों में लगने वाले लाभांश कर का अध्ययन किया। इस पर उस दर से कर लगता है, जिसके दायरे में संबंधित व्यक्ति आता है। इसका बेहतर विकल्प है कि इसे प्राप्तकर्ता से वसूला जाए और इसका आकलन आय के आधार पर होना चाहिए क्योंकि जो भी आय है, उस पर निर्धारित दर से कर लगे। इससे किसी को समस्या नहीं होगी। डीडीटी 20 साल से प्रभाव में है। वर्ष 2002 में इसे समाप्त कर दिया गया था लेकिन 2003 में इसे फिर से लागू किया गया।

टॅग्स :कर बजटबजट २०२०-२१
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारBengaluru: बेंगलुरु निवासियों को 1 अप्रैल से अधिक संपत्ति का देना पड़ेगा टैक्स? जानें पूरा विवरण

कारोबारUnion Budget 2025: क्या करदाताओं को मिलेगी राहत? जानिए पुरानी और नई कर व्यवस्थाएं क्या हैं?

कारोबारसिद्धारमैया ने 8 राज्यों के CM को भेजा न्योता, केंद्र के इस मनमाने रवैये पर सभी होंगे एकजुट!

कारोबारGST काउंसिल की बैठक की मुख्य बातें: मेडिकल बीमा प्रीमियम से लेकर दरों को युक्तिसंगत बनाने तक, जानें क्या- क्या निर्णय लिए गए

कारोबार'काश मैं टैक्स को शून्य कर पाती..', कर व्यवस्था के सवाल पर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड

पर्सनल फाइनेंसचोरी या खो गया है SBI डेबिट/एटीएम कार्ड, ऑनलाइन ऐसे कराएं ब्लॉक, बस एक फोन कॉल के जरिए इस तरह पाए नया