जोकोविच को हराने वाले जेवरेव ने जीता सोने का तमगा
By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:03 IST2021-08-01T16:03:09+5:302021-08-01T16:03:09+5:30

जोकोविच को हराने वाले जेवरेव ने जीता सोने का तमगा
तोक्यो, एक अगस्त (एपी) अलेक्सांद्र जेवरेव ने नोवाक जोकोविच पर शानदार वापसी से जीत दर्ज करने वाली अपनी लय को बरकरार रखते हुए रविवार को तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता।
जर्मनी के पांचवीं वरीयता जेवरेव ने फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को 6-3, 6-1 से हराया। यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है।
छह फुट छह इंच के जेवरेव ने अपनी दमदार सर्विस और विश्वास से भरे बैकहैंड से मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उन्होंने पूरे मैच के दौरान 25वी रैंकिंग के खाचनोव को कोई मौका नहीं दिया।
जेवरेव का ग्रैंडस्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था जहां वह दो सेट की बढ़त के बावजूद डोमिनिक थीम से हार गये थे।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक भी हमवतन जर्मन खिलाड़ी के इस मैच को देखने के लिये पहुंचे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।