जोकोविच को हराने वाले जेवरेव ने जीता सोने का तमगा

By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:03 IST2021-08-01T16:03:09+5:302021-08-01T16:03:09+5:30

Zverev, who defeated Djokovic, won the gold medal | जोकोविच को हराने वाले जेवरेव ने जीता सोने का तमगा

जोकोविच को हराने वाले जेवरेव ने जीता सोने का तमगा

तोक्यो, एक अगस्त (एपी) अलेक्सांद्र जेवरेव ने नोवाक जोकोविच पर शानदार वापसी से जीत दर्ज करने वाली अपनी लय को बरकरार रखते हुए रविवार को तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता।

जर्मनी के पांचवीं वरीयता जेवरेव ने फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को 6-3, 6-1 से हराया। यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है।

छह फुट छह इंच के जेवरेव ने अपनी दमदार सर्विस और विश्वास से भरे बैकहैंड से मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उन्होंने पूरे मैच के दौरान 25वी रैंकिंग के खाचनोव को कोई मौका नहीं दिया।

जेवरेव का ग्रैंडस्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था जहां वह दो सेट की बढ़त के बावजूद डोमिनिक थीम से हार गये थे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक भी हमवतन जर्मन खिलाड़ी के इस मैच को देखने के लिये पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zverev, who defeated Djokovic, won the gold medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे