थिएम को हराकर ज्वेरेव मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे
By भाषा | Updated: May 8, 2021 22:31 IST2021-05-08T22:31:31+5:302021-05-08T22:31:31+5:30

थिएम को हराकर ज्वेरेव मैड्रिड ओपन के फाइनल में पहुंचे
मैड्रिड, आठ मई (एपी) एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रफेल नडाल को हराने के बाद शनिवार को मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम को शिकस्त दी।
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज ज्वेरेव ने चौथी रैंकिंग के खिलाड़ी थिएम को 6-3, 6-4 से हराया।
फाइनल में उनका सामना विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान काबिज बेर्रेटिनि और कैस्पर रूड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमी फाइनल के विजेता से होगा।
साल का अपना दूसरा खिताब जीतने की कोशिश में ज्वेरेव ने इससे पहले अंतिम आठ मुकाबले में ‘लाल बजरी के बादशाह’ कहे जाने वाले नडाल को 6 - 4, 6 - 4 से हराया था।
फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल हार के बाद नडाल ने कहा था ,‘‘ नकारात्मक महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरे लिये यह अहम सप्ताह था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।