यूथ ओलंपिक: कुश्ती में सिमरन ने जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में अमेरिकी पहलवान ने हराया

By भाषा | Updated: October 14, 2018 13:36 IST2018-10-14T13:36:50+5:302018-10-14T13:36:50+5:30

कुश्ती में एक अन्य भारतीय मानसी क्लासिफिकेशन मुकाबले में मिस्र की इम्बाबी अहमद से आसानी से हार गयी।

youth olympics 2018 wrestler simran wins silver medal in freestyle 43 kg category | यूथ ओलंपिक: कुश्ती में सिमरन ने जीता सिल्वर मेडल, फाइनल में अमेरिकी पहलवान ने हराया

सिमरन (फोटो- ट्विटर)

ब्यूनस आयर्स, 14 अक्टूबर: भारतीय पहलवान सिमरन ने यूथ ओलंपिक की कुश्ती स्पर्धा में महिलाओं के फ्रीस्टाइल 43 किग्रा में शनिवार को रजत पदक हासिल किया। सिमरन फाइनल में अमेरिका की एमिली शिलसन से 6-11 से हार गयी। 

विश्व कैडेट चैंपियनशिप 2017 में 40 किग्रा में कांस्य पदक हासिल करने वाली सिमरन पहले पीरियड में ही 2-9 से पिछड़ गयी थी जिससे अमेरिकी खिलाड़ी की जीत सुनिश्चित हो गयी। 

भारतीय पहलवान ने हालांकि दूसरे पीरियड में अच्छा खेल दिखाया और इस दौरान चार अंक बनाये लेकिन पहले पीरियड की नाकामी उन पर भारी पड़ी। अमेरिकी पहलवान दूसरे पीरियड में केवल दो अंक बना पायी।  भारत का यह युवा ओलंपिक में पांचवां रजत पदक है। उसने तीन स्वर्ण पदक भी जीते हैं। 

कुश्ती में एक अन्य भारतीय मानसी क्लासिफिकेशन मुकाबले में मिस्र की इम्बाबी अहमद से आसानी से हार गयी और आखिर में आठवें स्थान पर रही।

Web Title: youth olympics 2018 wrestler simran wins silver medal in freestyle 43 kg category

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे