आपकी उपलब्धि ने पूरे देश को प्रेरित किया : प्रधानमंत्री मोदी ने भाविनाबेन को बधाई दी
By भाषा | Updated: August 28, 2021 13:03 IST2021-08-28T13:03:13+5:302021-08-28T13:03:13+5:30

आपकी उपलब्धि ने पूरे देश को प्रेरित किया : प्रधानमंत्री मोदी ने भाविनाबेन को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों ने पूरे देश को प्रेरित किया है । पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी को हराकर पैरालम्पिक फाइनल में प्रवेश किया और यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं । मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ भाविना पटेल को बधाई । आपने शानदार खेल दिखाया । पूरा देश आपकी सफलता के लिये प्रार्थना कर रहा है और कल आपकी हौसलाअफजाई करेगा । बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें । आपकी उपलब्धियों से पूरा देश प्रेरित होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।