सागर राणा हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

By विनीत कुमार | Updated: May 23, 2021 22:00 IST2021-05-23T19:31:25+5:302021-05-23T22:00:34+5:30

दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्हें रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था।

Wrestler Sushil Kumar sent to 6-day police custody in killing of Sagar Rana at Chhatrasal Stadium | सागर राणा हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

Highlightsसुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गयासुशील कुमार को रविवार सुबह दिल्ली पुलिस ने मुंडका से गिरफ्तार किया था

ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुके कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सुशील कुमार को पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के सिलसिले में रविवार सुबह गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के साथ उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील को भी दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया था। पहलवान सागर राणा हत्याकांड की घटना चार मई की रात की है। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में दो गुटों के बीच विवाद के दौरान सागर राणा की बुरी तरह से पिटाई की गई थी।

इसी दौरान सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये थे। इस घटना के बाद से सुशील फरार चल रहे थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये और अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। वहीं 18 मई को दिल्ली की एक अदालत ने सुशील को अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने मांगी थी 12 दिन की रिमांड

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले कोर्ट ने सुशील कुमार के 12 दिनों की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने 6 दिनों की हिरासत में भेजने का फैसला किया। कोर्ट में सुशील कुमार की ओर से वकील बीएस जाखड़ पेश हुए थे। 

कोर्ट ने इससे पहले 18 मई को सुशील को अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि सुशील प्रथमदृष्टया मुख्य षड्यंत्रकर्ता हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं। 

 

Web Title: Wrestler Sushil Kumar sent to 6-day police custody in killing of Sagar Rana at Chhatrasal Stadium

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे