विनेश फोगाट का कमाल, बनीं 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 18, 2019 12:57 IST2019-09-18T12:48:10+5:302019-09-18T12:57:29+5:30

Vinesh Phogat: भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं

World Wrestling Championships: Vinesh Phogat becomes first Indian wrestler to qualify for 2020 Olympics | विनेश फोगाट का कमाल, बनीं 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय रेसलर

विनेश फोगाट ने किया 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई

Highlightsविनेश फोगाट ने किया 2020 ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई विनेश बनीं ये कमाल करने वाली पहली भारतीय पहलवान

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए किया क्वॉलिफाई कर लिया है। उन्होंने बुधवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमेरिका की स्टार रेसलर साराह हिल्डेब्रैंडिट को हराकर ये उपलब्धि हासिल की। 

इसके साथ ही विनेश आगामी ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं।

अमेरिकी खिलाड़ी पर विनेश ने दर्ज की प्रभावशाली जीत

25 वर्षीय विनेश ने बुधवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट अमेरिकी खिलाड़ी पर 8-2 से प्रभावशाली जीत के साथ ओलंपिक 2020 के लिए अपनी जगह पक्की की। 

अब विनेश बुधवार को ही ब्रॉन्ज मेडल मैच में जर्मनी की मारिया प्रवोलराकी के खिलाफ खेलेंगी। 

इससे पहले उन्होंने पहले राउंड के रेपचेज के 53 किग्रा कैटिगरी में उक्रेन की यूलिया खालविड्झी को 5-0 से हराते हुए ओलंपिक कोट और ब्रॉन्ज मेडल के लिए अपनी उम्मीदें जगाए रखी हैं।

कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय हैं विनेश

रेसलिंग के लिए चर्चित फोगाट परिवार से आने वाली विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर हैं। 

विनेश ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की 48 किलोग्राम कैटिगरी और 2018 गोल्ड कोस्ट की 50 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रचा था। 

साथ ही वह फरवरी 2019 में हुए लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड होने वाली भी पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। 

Web Title: World Wrestling Championships: Vinesh Phogat becomes first Indian wrestler to qualify for 2020 Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे