लाइव न्यूज़ :

विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप: मीराबाई चानू ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में किया सुधार, लेकिन नहीं जीत पाईं पदक

By भाषा | Updated: September 19, 2019 21:42 IST

मीराबाई ने तीनों वर्गों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने स्नैच में 87 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 114 किग्रा और इस तरह से कुल 201 किग्रा भार उठाया।

Open in App
ठळक मुद्देमीराबाई विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 किग्रा में पदक जीतने में नाकाम रहीं।मीराबाई ने स्नैच में 87 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 114 किग्रा और इस तरह से कुल 201 किग्रा भार उठाया।

पटाया (थाईलैंड), 19 सितंबर। पूर्व चैंपियन मीराबाई चानू ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया, लेकिन वह गुरुवार को विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 किग्रा में पदक जीतने में नाकाम रहीं और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

पच्चीस वर्षीय मीराबाई ने तीनों वर्गों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने स्नैच में 87 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 114 किग्रा और इस तरह से कुल 201 किग्रा भार उठाया। मीराबाई का इससे पहले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 199 किग्रा (88 और 111 किग्रा) था जो उन्होंने अप्रैल में चीन में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान बनाया था।

चीन की जियांग हुइहुआ ने 212 किग्रा (94 और 118 किग्रा) भार उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले का रिकार्ड चीन की ही होउ झिहुइ (210 किग्रा) के नाम पर था। झिहुइ ने यहां 211 किग्रा के साथ रजत पदक जीता। उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 204 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

मीराबाई ने स्नैच में 87 किग्रा भार उठाने के बाद क्लीन एवं जर्क में 110 किग्रा से शुरुआत की और फिर 114 किग्रा भार उठाया। अपने तीसरे प्रयास में हालांकि वह 118 किग्रा भार नहीं उठा पायी जिससे उन्हें नुकसान हुआ। अगर वह इसमें सफल रहती तो कांस्य पदक जीत सकती थी। इससे वह क्लीन एवं जर्क में रजत पदक भी हासिल कर लेती।

विश्व चैंपियनशिप और महाद्वीपीय चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल योग पर अलग अलग पदक दिये जाते हैं लेकिन ओलंपिक में केवल कुल योग पर ही पदक मिलता है। भारत की ही स्नेहा सोरेन 55 किग्रा में ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रही। इस 18 वर्षीय भारोत्तोलक ने 173 किग्रा (72 और 101 किग्रा) भार उठाया। ग्रुप ए की समाप्ति के बाद उनकी आखिरी पोजीशन तय होगी।

टॅग्स :मीरा बाई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतTokyo Olympic: मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में जीता सिल्वर मेडल, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

अन्य खेलभारोत्तोलन महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा मीराबाई चानू का नाम, 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में जीत चुकीं गोल्ड

एथलेटिक्सCoronavirus: गोल्ड मेडलिस्ट मीराबाई चानू को सता रहा ओलंपिक स्थगित होने का डर, कहा- सारी कोशिश हो जाएगी बेकार

एथलेटिक्समीराबाई चानू ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

अन्य खेलमीराबाई चानू ओलंपिक क्वालिफिकेशन रैंकिंग में आठवें स्थान पर, चीन की होऊ जिहुई शीर्ष पर मौजूद

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!