भारोत्तोलन महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा मीराबाई चानू का नाम, 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में जीत चुकीं गोल्ड

By भाषा | Published: May 27, 2020 05:35 PM2020-05-27T17:35:43+5:302020-05-27T17:39:00+5:30

भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव ने कहा कि खेलरत्न पा चुके खिलाड़ी का भी अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकन किया जा सकता है...

Weightlifting federation nominates Khel Ratna recipient Mirabai Chanu for Arjuna award | भारोत्तोलन महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा मीराबाई चानू का नाम, 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में जीत चुकीं गोल्ड

भारोत्तोलन महासंघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा मीराबाई चानू का नाम, 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में जीत चुकीं गोल्ड

आमतौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये भेजा है। महासंघ ने चानू, रागाला वेंकट राहुल और पूनम यादव के नाम भेजे हैं। 

चानू को 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ खेलरत्न मिला था। उन्हें उसी साल पद्मश्री सम्मान भी दिया गया। अमेरिका में 2017 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली चानू ने कहा कि अर्जुन पुरस्कार के साथ एक सम्मान जुड़ा है और खेलरत्न के बाद भी इसे स्वीकार करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि खेलरत्न सर्वोच्च पुरस्कार है लेकिन मुझे पहले अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला और मुझे वह भी चाहिये। कई बार आपको सब चाहिये होता है। खिलाड़ियों का अर्जुन पुरस्कार से खास लगाव होता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2018 में भी अर्जुन पुरस्कार और खेलरत्न दोनों के लिये आवेदन भेजे थे।’’ 

भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव ने कहा कि खेलरत्न पा चुके खिलाड़ी का भी अर्जुन पुरस्कार के लिये नामांकन किया जा सकता है। जूनियर सर्किट पर कई पदक जीत चुके राहुल ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण जीता था। 

दूसरी ओर पूनम ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में पीला तमगा अपने नाम किया था। भारोत्तोलन में आखिरी बार अर्जुन पुरस्कार सतीश शिवलिंगम को 2015 में मिला था।

Web Title: Weightlifting federation nominates Khel Ratna recipient Mirabai Chanu for Arjuna award

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे