Tokyo Olympic: मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में जीता सिल्वर मेडल, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

By दीप्ती कुमारी | Published: July 24, 2021 12:19 PM2021-07-24T12:19:14+5:302021-07-24T13:06:39+5:30

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है ।

tokyo olympics weightlifting mirabai chanu womens 49 kg | Tokyo Olympic: मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में जीता सिल्वर मेडल, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

भारोतोलन

Highlightsमीराबाई चानू ने ओलंपिक 2020 में भारत का खाता खोला भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर रचा इतिहास पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

टोक्यो : भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को इतिहास रच दिया । उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन महिलाओं की 49 किलोग्राम प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनी।

मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला । चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक की इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती थी, भारत भारोत्तोलन में मीरा बाई चानू के रजत पदक जीतने से बेहद खुश है। इससे सभी भारतीयो को प्रेरणा मिलेगी । 

मीराबाई की इस जीत पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है । उन्होंने लिखा कि हमें बहुत गर्व है कि मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा कैटेगरी में रजत पदक जीता है । भविष्य के लिए उनको बहुत सारी शुभकामनाएं । 

Web Title: tokyo olympics weightlifting mirabai chanu womens 49 kg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे