विश्व एकल क्वालीफायर्सफ: मनिका और सुतिर्था जीते जबकि शरत और साथियान हारे

By भाषा | Updated: March 14, 2021 21:40 IST2021-03-14T21:40:48+5:302021-03-14T21:40:48+5:30

World singles qualifiers: Manika and Sutirtha win while Sharat and Sathiyan lose | विश्व एकल क्वालीफायर्सफ: मनिका और सुतिर्था जीते जबकि शरत और साथियान हारे

विश्व एकल क्वालीफायर्सफ: मनिका और सुतिर्था जीते जबकि शरत और साथियान हारे

दोहा, 14 मार्च भारतीय टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सुतिर्था मुखर्जी ने तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने की कोशिश के तहत विश्व एकल क्वालीफायर्स के महिला नॉकआउट चरण-एक के शुरूआती दौर में रविवार को अपने-अपने मुकाबले में जीत दर्ज की।

मनिका ने बुल्गारिया की मारिया योवकोवा पर 11-5 11-7 11-4 11-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की।

मुखर्जी ने लिसा लुंग ने चौथे गेम में टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 11-3 11-5 11-7 12-10 से मुकाबला अपने नाम किया।

पुरुष एकल के शुरूआती दौर के मैचों में अचिंता शरत कमल और जी साथियान को इटली के खिलाड़ियों के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा।

साथियान को मिहाई बोबोसिया ने 11-7 11-6 11-8 11-5 से हराया जबकि शरत को नियागोल स्तोयानोव ने कड़े मुकाबले में 11-9 6-11 8-11 4-11 11-8 10-12 से परास्त किया।

इस टूर्नामेंट से चार पुरूष और पांच महिला खिलाड़ियों को ओलंपिक का कोटा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: World singles qualifiers: Manika and Sutirtha win while Sharat and Sathiyan lose

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे