विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू हारीं, इंडोनेशिया मास्टर्स में भारतीय अभियान समाप्त

By भाषा | Updated: January 16, 2020 19:33 IST2020-01-16T19:33:41+5:302020-01-16T19:33:41+5:30

सिंधू की इस हार से बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गयी। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा बुधवार को दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।

World champion PV Sindhu loses, Indian campaign ends in Indonesia Masters | विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू हारीं, इंडोनेशिया मास्टर्स में भारतीय अभियान समाप्त

ताकाहाशी ने दूसरे दौर में एक और शीर्ष भारतीय साइना नेहवाल को हराया था।

Highlightsभारतीय खिलाड़ियों की खराब फार्म जारी रही जो पिछले हफ्ते मलेशियाई मास्टर्स से भी शुरू में ही बाहर हो गये थे। सिंधू और साइना कुआलांलपुर में क्वार्टरफाइनल में पहुंची थीं।

विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू को यहां महिला एकल क्वार्टरफाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिससे गुरुवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।

सिंधू ने एक गेम की बढ़त गंवा दी और एक घंटे छह मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-16 16-21 19-21 से हार गयीं। दुनिया की छठे नंबर की सिंधू का गुरुवार के मैच से पहले 14वीं रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकार्ड 4-2 था। ताकाहाशी ने दूसरे दौर में एक और शीर्ष भारतीय साइना नेहवाल को हराया था।

सिंधू की इस हार से बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गयी। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत, किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा बुधवार को दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।

इस तरह भारतीय खिलाड़ियों की खराब फार्म जारी रही जो पिछले हफ्ते मलेशियाई मास्टर्स से भी शुरू में ही बाहर हो गये थे। सिंधू और साइना कुआलांलपुर में क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी लेकिन पुरुष एकल खिलाड़ी दूसरे दौर की बाधा पार नहीं कर पाये। 

Web Title: World champion PV Sindhu loses, Indian campaign ends in Indonesia Masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे