मोनाको, 13 नवंबर (एपी) महिलाओं में 400 मीटर की विश्व चैंपियन सलवा ईद नासेर को एक नये कानूनी मामले का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण उन पर तोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले प्रतिबंध लग सकता है।
ट्रैक एवं फील्ड की एथलेटिक्स आचार इकाई ने गुरुवार को बताया कि उसने नासेर का मामला बंद करने के पिछले महीने के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है। नासेर पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
नाईजीरिया में जन्मी और बहरीन की तरफ से खेलने वाली नासेर डोपिंग परीक्षण के लिये उपस्थित नहीं हो पायी थी और यह बताने में भी नाकाम रही थी कि नमूना एकत्रित करने वाले अधिकारी उन्हें कहां मिल सकते है। पहले इन आरोपों को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया था।
बाईस वर्षीय नासेर ने दोहा कतर में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में सबसे तेज समय निकालकर खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।